Kashi Darshan Bus: प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में काशी दर्शन बस सेवा शुरू
Kashi Darshan Bus: स्टांप राज्य मंत्री रविंद्र जायसवाल ने कैंट स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
- बस का किराया 500 रुपये किया गया निर्धारित, काशी दर्शन बस सेवा से पर्यटन को बढ़ाने में मदद मिलेगी तथा दर्शनार्थियों को वातानुकूलित सुविधा भी मिलेगी
रिपोर्टः डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 26 फरवरीः Kashi Darshan Bus: काशी में पर्यटन को बढ़ावा देने के दृष्टिगत काशी दर्शन बस सेवा का संचालन रविवार से शुरू हो गया। काशी दर्शन बस सेवा वाराणसी शहर के प्रमुख मंदिरों बाबा विश्वनाथ मंदिर, बाबा कालभैरव, नमो घाट, संकटमोचन मंदिर, तुलसीमानस मंदिर व दुर्गा जी मंदिर के दर्शन हेतु एक वातानुकूलित इलेक्ट्रिक बस सेवा काशी दर्शन का शुभारंभ रविन्द्र जायसवाल, राज्य मंत्री (स्वतन्त्र प्रभार), उ० प्र० शासन द्वारा, चौधरी चरण सिंह, बस स्टेशन कैंट से हरी झंडी दिखाकर किया गया।
क्या आपने यह पढ़ा… MP Adarsh Gram Schemes: वाराणसी के जिलाधिकारी ने सांसद आदर्श ग्राम की योजनाओं की किया समीक्षा
यह सेवा वाराणसी कैंट से प्रातः 08:00 बजे से प्रारंभ होकर सायंकाल 18:30 बजे कैंट बस स्टेशन पर वापस आ जाएगी। बस का किराया रू. 500.00 प्रति दर्शनार्थी निर्धारित किया गया है। मंदिर की प्रविष्टि टिकट दर्शनार्थी द्वारा स्वयं वहन किया जाएगा। इस संबंध में किसी अतिरिक्त जानकारी हेतु मोबाइल नं०- 7233096979 से प्राप्त की जा सकती है।
इस अवसर पर गौरव वर्मा, प्रबंध निदेशक, वी.सी.टी.एस.एल., वाराणसी, ए.के.सिंह, स.प्र. (संचा०), वी.सी.टी.एस.एल., वाराणसी, वी.के.श्रीवास्तव, स.क्षे.प्र., ग्रामीण डिपो, एम. पी. सिंह, कार्यशाला प्रभारी और कमलेश उपाध्याय, कार्यालय अधीक्षक एवं अनूप पाल, एम.आई.एस. अधिकारी, वाराणसी उपस्थित रहे।
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें