Clothing Company Uniqlo Delegation Meets BHU Vice Chancellor

Clothing Company Uniqlo Delegation Meets BHU Vice Chancellor: जापान की प्रमुख वस्त्र कंपनी यूनिक्लो के प्रतिनिधिमंडल ने की बीएचयू के कुलपति से मुलाकात

Clothing Company Uniqlo Delegation Meets BHU Vice Chancellor: द्विपक्षीय सहयोग को बढ़ाने के लिए छात्रवृत्ति एवं प्रबंधन प्रशिक्षण कार्यशाला जैसे तरीकों पर हुई चर्चा

रिपोर्टः डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 09 फरवरीः
Clothing Company Uniqlo Delegation Meets BHU Vice Chancellor: जापान की प्रमुख वस्त्र कंपनी यूनिक्लो के प्रतिनिधिमंडल ने बृहस्पतिवार को काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.सुधीर कुमार जैन से मुलाकात की। यूनिक्लो, जापान के अग्रणी रीटेल समूह फास्ट रीटेलिंग कंपनी लिमिटेड का सबसे बड़ा ब्रांड है। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय ने फास्ट रीटेलिंग के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये हैं, जिसके तहत बीएचयू के विद्यार्थियों को सीखने और इंटर्नशिप के अवसर उपलब्ध हो रहे हैं।

प्रतिनिधिमंडल में नोरियाकी कोयामा, फास्ट रीटेलिंग के ग्रुप एक्जिक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट, शिनीची हाशिमोतो, निदेशक, मानव संसाधन एवं प्रशासन, यूनिक्लो इंडिया, तथा मयंक शुक्ला, प्रधान रणनीतिकार, फास्ट रीटेलिंग, उपस्थित रहे। दोनों पक्षों ने काशी हिन्दू विश्वविद्यालय एवं फास्ट रीटेलिंग के द्विपक्षीय सहयोग को आगे ले जाने के छात्रवृत्ति तथा प्रबंधन प्रशिक्षण कार्यशालाओं जैसे विभिन्न उपायों पर चर्चा की।

कुलपति प्रो. सुधीर कुमार जैन ने इस बात पर प्रसन्नता जाहिर की कि, फास्ट रीटेलिंग के साथ सहमति के बाद बीएचयू के विद्यार्थियों को इंटर्नशिप तथा व्यवसायिक अनुभव हासिल करने के अवसर मिल रहे हैं। उन्होंने बीएचयू के विद्यार्थियों की प्रतिभा को निखारने के प्रयासों के लिए यूनिक्लो की भी सराहना की।

प्रो. जैन ने प्रबंध शास्त्र संस्थान, बीएचयू, के विद्यार्थी श्रेयस जायसवाल को भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी प्रेषित कीं। श्रेयस जायसवाल का वैश्विक प्रबंधन कार्यक्रम के तहत चयन किया गया था, जिसके बाद अब वह टोक्यो में यूनिक्लो में कार्यरत हैं।

फास्ट रीटेलिंग के ग्रुप एक्ज़िक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट नोरीयाकी कोयामा ने कहा कि, भारत के अग्रणी व प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय- बीएचयू के साथ साझेदारी कर कंपनी काफी उत्साहित है और पारस्परिक हित के लिए इस साझेदारी को आगे ले जाने की इच्छुक है। फास्ट रीटेलिंग के प्रधान रणनीतिकार मयंक शुक्ला ने कहा कि, वैश्विक प्रबंधन कार्यक्रम काफी सफल रहा है और इस वर्ष इसके लिए 100 से अधिक बीएचयू विद्यार्थियों के आवेदन आए हैं।

उन्होंने कहा कि कंपनी दुनिया के अनेक विश्वविद्यालयों के साथ कई कार्यक्रम चला रही है, जो बीएचयू के विद्यार्थियों के लिए भी लाभदायक हो सकते हैं। उन्होंने बताया कि यूनिक्लो के प्रतिनिधि जल्द ही इंटर्नशिप चयन के लिए काशी हिन्दू विश्वविद्यालय आएंगे। इस दौरान काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में अंतरराष्ट्रीय सहयोग के समन्वयक प्रो. एन. वी. चलपति राव भी उपस्थित रहे।

वैश्विक प्रबंधन कार्यक्रम के तहत चयनित बीएचयू के विद्यार्थियों को विश्व उद्योग और व्यापार के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए वैश्विक बाजार विशेषज्ञों के साथ व्यावसायिक सत्रों का अनूठा अवसर मिलता है। जापान व्यापार-संस्कृति कार्यक्रम के तहत स्नातक और स्नातकोत्तर के चयनित विद्यार्थियों को UNIQLO बिजनेस मॉडल, जापानी संस्कृति, भाषा और समाज से अवगत कराया जाता है।

इस कार्यक्रम में जापान के अनेक विश्वविद्यालय भी शामिल होते हैं। इसी क्रम में यूनिक्लो इंडिया तथा टोक्यो यूनिवर्सिटी ऑफ फॉरन स्टडीज़ ने 7-8 फरवरी को बीएचयू में दो दिवसीय जापान व्यापारिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया।

क्या आपने यह पढ़ा… Swami Avimukteshwarananda Maharaj: जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज से युवा पीढ़ी ने कही अपने मन की बात

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें