Encounter

Jammu-Kashmir: जम्मू-कश्मीर बीएसएफ को मिली बड़ी सफलता, 135 करोड़ रुपये की हेरोइन जब्त, एक तस्कर ढेर

Jammu-Kashmir: जम्मू-कश्मीर में बीएसएफ को बड़ी सफलता हासिल हुई है

नई दिल्ली, 23 जूनः Jammu-Kashmir: जम्मू-कश्मीर में बीएसएफ को बड़ी सफलता हासिल हुई है। कठुआ जिले में अंतर्राष्ट्रीय सीमा के पास बीएसएफ ने एक मादक पदार्थ तस्कर को मार गिराया। तस्कर के पास से 135 करोड़ रूपये की हेरोइन भी बरामद की गई है।

बीएसएफ के प्रवक्ता ने बताया कि घटना सीमा चौकी हीरानगर सेक्टर के पंसार क्षेत्र की है। बीएसएफ कर्मियों ने तस्कर को भारतीय क्षेत्र में दाखिल होने की कोशिश करते देखा तो उसे रोका लेकिन वह माना नहीं और भागने लगा। इसके बाद बीएसएफ को गोली चलानी पड़ी। तस्कर की पहचान नहीं हुई है।

देश-दुनिया की खबरें अपने मोबाइल पर पाने के लिए यहां क्लिक करें

Advertisement

जानकारी के अनुसार अभियान के दौरान तस्कर के पास से 27 किलोग्राम हेरोइन बरामद की गई है। जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में 135 करोड़ रूपये के करीब कीमत होने का अनुमान है।

क्या आपने यह पढ़ा.. Randeep Guleria: सितंबर से शुरू हो सकता है बच्चों का वैक्सीनेशन अभियान, पढ़ें पूरी खबर