Station Clean

भावनगर रेल मण्डल पर मनाया गया “स्वच्छता पखवाड़ा”

Bhavnagar DRM edited

भावनगर,30 सि7तम्बर: स्वच्छ भारत अभियान के तहत प्रति वर्ष की भाँति इस वर्ष भी भावनगर मण्डल पर 16 सितम्बर से 30 सितम्बर “15 दिनों के लिए स्वच्छता पखवाड़ा मनाया गया”। मंडल के प्रत्येक कार्यालय, स्टेशन व यूनिट के कर्मचारियों द्वारा स्वच्छता शपथ लेते हुए पखवाड़े का प्रारम्भ करते हुए, प्रत्येक दिवस को विशेष सफाई हेतु रेलवे बोर्ड द्वारा दिये गये निर्देशानुसार एवं  कोरोना महामारी (COVID-19) के निर्देशों की सख्त अनुपालन करते हुए स्वच्छता अभियान चलाया गया। जिसके अंतर्गत स्वच्छ स्टेशन परिसर, डिपो/यार्ड/रोड/रेलवे स्कूल, रेलवे कॉलोनी/स्वास्थ्य इकाइयों/हॉस्पिटल एवं प्रसाधनों की विशेष सफाई की गई। इस स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत “NO PLASTIC DAY” एवं “स्वच्छ प्रतियोगिता” का भी आयोजन किया गया। सभी यूनिटों के कर्मचारी, अधिकारी एवं समाज सेवक ने इस अभियान में उत्साह पूर्वक भाग लिया। 

Station Clean

इस दौरान साफ-सफाई की मशीनों, टूल्स और प्लांट, सफाई कर्मचारियों के सुरक्षा उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित की गई। नालियों की साफ-सफाई करायी गई। “सिंगल युज प्लास्टिक” के इस्तेमाल को निरूत्साहित किया गया। सोलर पावर से चलने वाले उपकरणों एवं बोतल क्रशर मशीन जहां लगी हुई है, उसके कार्यप्रणाली की जाँच की गई। स्टेशन पर लगे विद्युत उपकरणों (पंखे, ट्युब लाइट, एसी, साइनेज बोर्ड इत्यादि) की सफाई सुनिश्चित की गई। रेलगाड़ियों के अन्दर के शौचालयों एवं रेक की स्थिति की जांच की गई। स्टेशन यार्डों की साफ-सफाई करायी गई। ट्रैक पर पड़े हुए कचरे को हटवाकर ट्रैक को साफ कराया गया। मच्छरों को भगाने हेतु दवा का छिड़काव किया गया। रेलवे कॉलोनियों, हॉस्पिटलों इत्यादि को पौधारोपण, वृक्षों की छँटाई इत्यादि के माध्यम से सौंदर्यीकृत किया गया।

loading…

स्वच्छ पर्यावरण बनाए रखने के लिए रेलवे कॉलोनियों के कर्मचारियों को स्वच्छता बनाए रखने हेतु प्रोत्साहित किया गया। वाटर फिल्टर प्लांट, जल वितरण के स्रोतों, पेयजल के नलों, वाटर वेंडिंग मशीनों, स्टेशनों के वाटर कूलरों, ऑफिसों, रेलवे कॉलोनियों, हॉस्पिटलों, हेल्थ यूनिटों तथा स्कूलों में पानी की टंकियों में जल की उपलब्धता सहित सभी प्रकार के जल प्रतिष्ठापन में स्वच्छता की गहन जाँच की गई। कार्यालयों में प्लास्टिक के उपयोग को निरूत्साहित किया गया। स्वच्छता प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिनमें नियमित रूप से साफ-सफाई रखने वाले कारखानों, लोको शेडों, कोचिंग एंड ट्रेड डिपों, रेलवे कॉलोनियों और ओफिस बिल्डिंगों की मण्डल रेल प्रबंधक द्वारा सराहना की गई। स्वच्छता गतिविधियों में कार्य करने वाले सुपरवाइजर/स्टॉफ को पुरस्कृत भी किया गया। 

स्वच्छता पखवाड़ा के अंत में कुल 2022 किलोग्राम (प्लास्टिक कचरा 271 किलोग्राम, सूखा कचरा 928 किलोग्राम तथा गीला कचरा 823 किलोग्राम) कचरे का निपटारा किया गया। भावनगर मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर स्वच्छ पर्यावरण के लिए वृक्षारोपण किया गया । 

प्रदीप शर्मा,जनसंपर्क अधिकारी,पश्चिम रेलवे,अहमदाबाद,