Patan station national flag

Patan railway station: पाटन रेलवे स्टेशन परिसर में राष्ट्रीय ध्वज स्मारक का लोकार्पण

Patan railway station: अहमदाबाद मण्डल के पाटन रेलवे स्टेशन परिसर में राष्ट्रीय ध्वज स्मारक का लोकार्पण

रिपोर्ट: राम मणि पाण्डेय
अहमदाबाद, 06 मई:
Patan railway station: पश्चिम रेलवे के अहमदाबाद मण्डल पर दिनांक 06 मई 2022 को पाटन रेलवे स्टेशन परिसर में 100 फीट राष्ट्रीय ध्वज स्मारक का लोकार्पण किया गया।

मण्डल रेल प्रवक्ता, अहमदाबाद ने जानकारी देते हुए बताया की, सांसद भरतसिंह एस. डाभी द्वारा पाटन रेलवे स्टेशन परिसर में 100 फीट राष्ट्रीय ध्वज स्मारक का लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर विधायक, पाटन किरीटकुमार सी. पटेल , अध्यक्षा, नगरपालिका-पाटन स्मिताबेन ए. पटेल तथा मण्डल रेल प्रबंधक तरुण जैन, रेलवे अधिकारी व कर्मचारी एवं स्थानीय नागरिक व रेल यात्री भी उपस्थित थे।

Patan railway station

इन स्मारक ध्वज के  लगाए जाने से रेलवे स्टेशन  एवं  पाटन शहर का गौरव बढ़ेगा तथा यह यात्रियों व नागरिकों में राष्ट्रप्रेम की अटूट श्रद्धा, भावना तथा आस्था का प्रतीक  बनेगा। ये स्मारक ध्वज चौबीस घंटे फहराएंगे जिससे आस पास के क्षेत्र व रेल परिसर  का सौंदर्य  भी बढ़ेगा।

यह भी पढ़ें:-Campaign against dengue: सिरोही जिले में डेंगू के विरूद्व चलेगा 8 से 15 मई तक अभियान- डॉ. राजेश कुमार

Hindi banner 02