ONGC 2

अहमदाबाद के ओएनजीसी मैदान में ध्वजारोहण का कार्यक्रम

अहमदाबाद के ओएनजीसी मैदान में ध्वजारोहण का कार्यक्रम, पंकज कुमार कमांडेंट CISF सहित जवानों ने तिरंगे को दी सलामी


अहमदाबाद, 26 जनवरी: विश्व के महानत्तम लोकतंत्र भारत देश के 72वें गणतंत्र दिवस पर केन्द्रीय औघोगिक सुरक्षा बल (CISF) द्वारा ओएनजीसी अहमदाबाद में ध्वजारोहण के कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। पंकज कुमार कमांडेंट CISF द्वारा ध्वजा रोहण कर तिरंगे को सलामी दी गई। इस दौरान ओएनजीसी मैदान में भारी संख्या में सीआईएसएफ के जवान उपस्थित थे। जवानों द्वारा परैड का भी आयोजन किया गया था। जवानों ने ध्वजारोहण के कार्यक्रम में सोशियल डिस्टैंसिग का पालन किया।

Whatsapp Join Banner Eng

इस अवसर पर पकंज कुमार ने बताया कि सीआईएसएफ इस देश में 350 से भी अधिक प्रतिष्ठानों को अपनी सुरक्षा प्रदान करती है। जैसे कि हवाई अड्डा, इसरों, ओएनजीसी, वीआईपी सिक्यूरिटी इत्यादि शामिल है।
यह बल देश के बाहर भी यूएन मिशन एम्बेसी में भी अपनी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभा रही है। उन्होंने कहा कि केन्द्रीय औघोगिक सुरक्षा बल (CISF) देश की सुरक्षा में हमेशा से आगे रहा है। पंकज कुमार कमान्डेंट CISF के कार्य की प्रशंसा करते हुए उनके परिवार को 72वें गणतंत्र दिवस की बधाई दी।

यह भी पढ़े…..प्रधानमंत्री ने पहनी आज जामनगर के शाही परिवार द्वारा उपहार में दी हुई पगड़ी