Train route change: रेलवे ने रद्द की यह चार ट्रेनें और 20 के बदले रूट, यात्रा से पहले चेक कर लें लिस्ट

Train route change: बिहार से चलनेवाली और बिहार से होकर गुजरनेवाली 4 ट्रेनों को रद्द किया गया है

अहमदाबाद, 10 अगस्तः Train route change: बिहार के कई इलाके बाढ़ से प्रभावित हुए हैँ। इसका असर रेलवे पर भी पड़ा है जिससे कई ट्रेनों को रद्द किया गया हैं। इंडियन रेलवे ने जानकारी दी है कि बिहार से चलनेवाली और बिहार से होकर गुजरनेवाली 4 ट्रेनों को रद्द किया गया है वहीं 20 ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया हैं। अगर आप भी कहीं जाने का प्लान बना रहे हैं तो इन ट्रेनों की लिस्ट चेक कर लीजिए ताकि आप परेशानियों से बच सकें।

Train route change: पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि साहेबपुर कमाल और उमेशनगर स्टेशनों के मध्य पटरियों के बीच मिट्टी कटाव के कारण इस रेलखंड पर संचालित की जाने वाली ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है और कुछ ट्रेनों को रद्द किया गया हैं।

रद्द की गई स्पेशल ट्रेनें

Advertisement

03368- सोनपुर-कटिहार स्पेशल ट्रेन

03316- समस्तीपुर-कटिहार स्पेशल ट्रेन

03315- कटिहार-समस्तीपुर स्पेशल ट्रेन

03367- कटिहार-सोनपुर स्पेशल ट्रेन

क्या आपने यह पढ़ा.. Ganesh Chaturthi 2021: गणेश चतुर्थी आज, जानें शुभमुहूर्त और सबकुछ

Train route change: बदले गए रूट से चलने वाली गाड़ियों के नाम

1. दिनांक 09.09.2021 को अजमेर से खुलने वाली 05716 अजमेर-किशनगंज स्पेशल परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर-नरहन-खगड़िया-मानसी के रास्ते चलाई जाएगी.

2. दिनांक 09.09.2021 को हबीबगंज से प्रस्थान करने वाली 01665 हबीबगंज-अगरतल्ला स्पेशल परिवर्तित मार्ग हाजीपुर-मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर-नरहन- खगड़िया-मानसी के रास्ते चलाई जाएगी.

3. दिनांक 09.09.2021 को नई दिल्ली से प्रस्थान करने वाली 02424 नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ स्पेशल परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर- समस्तीपुर- नरहन-खगड़िया-मानसी के रास्ते चलाई जाएगी.

4. दिनांक 09.09.2021 को नई दिल्ली से प्रस्थान करने वाली 02506 नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ स्पेशल परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर-नरहन-खगड़िया- मानसी के रास्ते चलाई जाएगी.

5. दिनांक 09.09.2021 को आनंद विहार से प्रस्थान करने वाली 02550 आनंद विहार-कामाख्या स्पेशल परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर- समस्तीपुर-नरहन- खगड़िया-मानसी के रास्ते चलाई जाएगी.

6. दिनांक 09.09.2021 को नई दिल्ली से प्रस्थान करने वाली 02554 नई दिल्ली-सहरसा स्पेशल परिवर्तित मार्ग समस्तीपुर-नरहन-खगड़िया-मानसी के रास्ते चलाई जाएगी.

7. दिनांक 09.09.2021 को नई दिल्ली से प्रस्थान करने वाली 02564 नई दिल्ली-सहरसा स्पेशल परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर- समस्तीपुर-नरहन-खगड़िया-मानसी के रास्ते चलाई जाएगी.

8. दिनांक 10.09.2021 को पटना से प्रस्थान करने वाली 02568 पटना-सहरसा स्पेशल परिवर्तित मार्ग मुंगेर-सबदलपुर-उमेशनगर के रास्ते चलाई जाएगी.

9. दिनांक 10.09.2021 को पाटलीपुत्र से प्रस्थान करने वाली 03206 पाटलीपुत्र-सहरसा स्पेशल परिवर्तित मार्ग हाजीपुर-मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर-नरहन के रास्ते चलाई जाएगी.

10. दिनांक 10.09.2021 को बरौनी से प्रस्थान करने वाली 03228 बरौनी-सहरसा स्पेशल परिवर्तित मार्ग साहेबपुर कमाल-सब्दलपुर-उमेशनगर के रास्ते चलाई जाएगी.

11. दिनांक 09.09.2021 को राजेन्द्रनगर से प्रस्थान करने वाली 03248 राजेन्द्रनगर-कामाख्या स्पेशल परिवर्तित मार्ग मोकामा-किउल-मुंगेर-सब्दलपुर- उमेशनगर के रास्ते चलाई जाएगी.

12. दिनांक 09.09.2021 को नई दिल्ली से प्रस्थान करने वाली 04038 नई दिल्ली-सिलचर स्पेशल परिवर्तित मार्ग हाजीपुर-मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर- नरहन-खगड़िया-मानसी के रास्ते चलाई जाएगी.

13. दिनांक 09.09.2021 को आनंद विहार से प्रस्थान करने वाली 04070 आनंद विहार-जोगबनी स्पेशल परिवर्तित मार्ग हाजीपुर-मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर-नरहन के रास्ते चलाई जाएगी.

14. दिनांक 09.09.2021 को आनंद विहार से प्रस्थान करने वाली 04070 आनंद विहार-जोगबनी स्पेशल परिवर्तित मार्ग हाजीपुर-मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर-नरहन के रास्ते चलाई जाएगी.

15. दिनांक 09.09.2021 को दिल्ली से प्रस्थान करने वाली 05484 दिल्ली-अलीपुरद्वार स्पेशल परिवर्तित मार्ग मोकामा-किउल-मुंगेर-सब्दलपुर-उमेशनगर के रास्ते चलाई जाएगी.

16. दिनांक 08.09.2021 को जम्मूतवी से प्रस्थान करने वाली 05652 जम्मूतवी-गुवाहाटी स्पेशल परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर-नरहन के रास्ते चलाई जाएगी.

17. दिनांक 10.09.2021 को पटना से प्रस्थान करने वाली 05714 पटना-कटिहार स्पेशल परिवर्तित मार्ग मोकामा-किउल-मुंगेर-सब्दलपुर-उमेशनगर के रास्ते चलाई जाएगी.

18. दिनांक 09.09.2021 को अमृतसर से प्रस्थान करने वाली 05734 अमृतसर-कटिहार स्पेशल परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर-खगड़िया के रास्ते चलाई जाएगी.

19. दिनांक 08.09.2021 को लालगढ़ से प्रस्थान करने वाली 05910 लालगढ़-डिब्रूगढ स्पेशल परिवर्तित मार्ग समस्तीपुर-नरहन के रास्ते चलाई जाएगी.

20. दिनांक 10.09.2021 को हटिया से प्रस्थान करने वाली 08626 हटिया-पूर्णिया कोर्ट स्पेशल परिवर्तित मार्ग बरौनी-साहेबपुर कमाल-सब्दलपुर-उमेशनगर के रास्ते चलाई जाएगी.

Whatsapp Join Banner Eng