railway track

Ahmedabad division clean station: अहमदाबाद मण्डल पर 17 एवं 18 सितम्बर को “स्वच्छ स्टेशन” के रूप में मनाया गया

अहमदाबाद, 18 सितंबरः Ahmedabad division clean station: भारतीय रेलवे पर 16 सितम्बर से 02 अक्टूबर 2021 तक “स्वच्छता पखवाड़ा” मनाया जा रहा है। अहमदाबाद मण्डल पर भी स्वच्छता पखवाड़े की शुरूआत 16 सितम्बर, 2021 को अधिकारियों एवं रेल कर्मियों को स्वच्छता शपथ दिलाने के साथ हुई । प्रतिदिन अलग-अलग थीम आधारित स्वछता के कार्य किये जा रहे है।

      मण्डल रेल प्रवक्ता अहमदाबाद ने जानकारी देते हुए बताया गया कि मण्डल के (Ahmedabad division clean station) अहमदाबाद, गांधीधाम, पालनपुर, महेसाणा, विरमगाम, भुज, मणिनगर एवं साबरमती स्टेशनों पर 17 एवं 18 सितम्बर को “स्वच्छ स्टेशन” के रुप में मनाया गया। उक्त दोनों दिन स्टेशनों पर रेलवे ट्रेक,प्लेटफॉर्म, ड्रेनेज, रूफटॉप, रेस्टहाउस, डोरमेट्री, रुनिंग रूम, फूट ओवरब्रिज, मशीनों, टूल्स और प्लांट आदि की साफ-सफाई तथा कर्मचारियों के सुरक्षा उपकरणों की उपलब्धता पर विशेष ध्यान दिया गया।

Ahmedabad division clean station

यह भी पढ़ें:- Sonu sood income tax proceeding: अभिनेता सोनू सूद ने 20 करोड़ से ज्यादा की टैक्स चोरी कीः आयकर विभाग

“सिंगल युज प्लास्टिक” के इस्तेमाल को निरूत्साहित किया जा रहा है। स्टेशनों पर सूखा व गीला कचरे के लिए अलग-अलग डस्ट्बिन लगाये गये। स्टेशनों के साथ-साथ लॉबी, डिपो सहित अन्य यूनिट्स पर भी ड्रेनेज, फ्लोर,गार्डन, मशीन आदि की साफ-सफाई की गई। सोलर पावर से चलने वाले उपकरणों एवं बोतल क्रशर मशीन जहां लगी हुयी है, उसके कार्यप्रणाली की जाँच की गई। स्टेशन पर लगे विद्युत उपकरणों (पंखे, ट्युब लाइट, एसी, साइनेज बोर्ड इत्यादि) की सफाई सुनिश्चित की गई। स्टेशनों पर उद्घोषणा प्रणाली द्वारा लगातार स्वच्छता से संबंधित उद्घोषणा भी करायी जा रही है, जिससे यात्रियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा सके।

स्वछता के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से रेलवे कर्मचारियों के बच्चों के लिए ऑनलाइन ड्राइंग कंपटीशन का भी आयोजन किया गया। 

Whatsapp Join Banner Eng