Career counseling seminar organized in VCW

Career counseling seminar organized in VCW: वी सी डब्लू में कैरियर कॉउंसलिंग सेमिनार आयोजित

Career counseling seminar organized in VCW: चर्चित कॅरिअर काउंसेलर अंकित और अजय लिल्हा ने वाणिज्य की छात्राओं को दिए सफलता के मंत्र

रिपोर्टः डॉ राम शंकर सिंह

वाराणसी, 03 मईः Career counseling seminar organized in VCW: वाणिज्य विभाग, वसंता कॉलेज फॉर वुमेन, राजघाट में करियर काउंसलिंग एंड प्लेसमेंट सेल के तत्वावधान में एक महत्वपूर्ण सेमिनार का आयोजन (Career counseling seminar organized in VCW) किया गया। यह सेमिनार लिल्हा एजुकेशन सेंटर के सहयोग से आयोजित किया गया। सेमिनार में ग्रेजुएशन के दौरान छात्राओं को अपने कॅरिअर सेट करने हेतु महत्वपूर्ण टिप्स दिए गये।

सेमिनार का शुभारंभ प्राचार्य डॉ अलका सिंह ने किया। आपने छात्राओं को लक्ष्य के प्रति हमेशा सजग रहने हेतु प्रेरित किया। वाणिज्य विभाग की ओर से स्वागत भाषण विभागाध्यक्ष डॉ डी उमा देवी ने दिया। आपने सेमिनार की महत्ता पर प्रकाश डालते हुये अतिथि वक्ता का परिचय कराया। मुख्य वक्ता अंकित लिल्हा ने सीए, सीएस और एसीसीए जैसे प्रोफेशनल कोर्सों के बारे में छात्राओं को बहुमूल्य की नोट्स दिए।

Advertisement

विशिष्ट वक्ता अजय लिल्हा ने बी.कॉम की छात्राओं के साथ एक संवादात्मक और सहभागी सत्र रखा। उन्होंने इन पाठ्यक्रमों में नामांकन और इसकी प्रक्रिया के बारे में बहुमूल्य जानकारी दी। आपने आज की अर्थव्यवस्था में सीए और सीएस के महत्व पर भी प्रकाश डाला।

अंत में धन्यवाद ज्ञापन डॉ उषा दीक्षित ने दिया। इस अवसर पर कैरियर काउंसिलिंग एंड प्लेसमेंट सेल वीसीडब्ल्यू के संयोजक डॉ. सौरभ सिंह, वाणिज्य विभाग के डॉ मनोज कुमार तिवारी, डॉ रंजन कुमार भट्टाचार्य और डॉ रशिका जैन आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

क्या आपने यह पढ़ा…. CR employees honored: मध्य रेल के 5 कर्मचारी ‘महाप्रबंधक संरक्षा पुरस्कार’ से सम्मानित

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें