Surat 1

Interest of foreigners in surat: गुजरात के इस शहर में जापानी गारमेंट कंपनी ने यूनिट स्थापित करने हेतु दिखाई रूचि

Interest of foreigners in surat: जापानी गारमेंट कंपनी ने सूरत में यूनिट स्थापित करने हेतु दिखाई रूचि

अहमदाबाद, 26 मईः Interest of foreigners in surat: सूरत टेक्सटाइल हब माना जाता है। कई देशो में यहाँ का कपडा निर्यात किया जाता है। जिसके कारण अब कई विदेशी कंपनियां भी सूरत में अपना यूनिट स्थापित करने हेतु रूचि दिखा रहे है। इसी कड़ी में अब प्रमुख जापानी परिधान कंपनियों ने सूरत में एक परिधान इकाई स्थापित करने में रुचि दिखाई है। जिसके लिए जापानी कंपनियों ने चैंबर ऑफ कॉमर्स से TEDA की मांग की है।

जापानी परिधान कंपनियों ने चैंबर ऑफ कॉमर्स से सूरत में सिलाई इकाई के साथ-साथ सिलाई के बुनियादी ढांचे के बारे में जानकारी मांगी है। हालांकि जापानी कंपनी सूरत में जॉब वर्क करने या सूरत के आसपास अपनी यूनिट लगाने की भी तैयारी कर रही है। फिलहाल चेंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा सिलाई इकाइयों का सर्वेक्षण किया जा रहा है।

क्या आपने यह पढ़ा… Yoga tips: शरीर की ऊर्जा को बढ़ाते हैं ये 4 योग, आज से ही दिनचर्या में करें शामिल

Interest of foreigners in surat: चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष आशीष गुजराती कहते हैं, ”सूरत में बने वस्त्रों की मांग दुनियाभर में है। उस समय, बड़ी जापानी परिधान कंपनियों ने सूरत में परिधान व्यवसाय करने में रुचि दिखाई है। चैंबर से डाटा मांगा गया है। चैंबर डाटा तैयार कर भेज देगा।’

Hindi banner 02