gujarat budget present

Gujarat budget 2022: गुजरात के वित्तमंत्री ने पेश किया 2.43 लाख करोड़ का बजट, जानें बजट की प्रमुख घोषणाएं

Gujarat budget 2022: बजट में कृषि कल्याण और सहकार क्षेत्र के लिए 7,737 करोड़ का प्रावधान

गांधीनगर, 03 मार्चः Gujarat budget 2022: गुजरात के बजट सत्र की शुरूआत आज (2 मार्च) से हो गई है। गुजरात के वित्तमंत्री कनूभाई देसाई ने 2 लाख 43 हजार 965 करोड़ का बजट पेश किया है। इस दौरान राज्य के वित्तमंत्री ने कहा कि, कोरोना में अनेक चुनौती के बीच कड़ा परिश्रम कर प्रगति की है। पूरे देश में कोरोना में 177 करोड़ से अधिक वैक्सिन निःशुल्क दी गई है। प्रति व्यक्ति आय 20 वर्ष में 19,823 से बढ़ कर 2,14,809 हो गई है।

Kanu desai finance minister

बजट की प्रमुख घोषणाएं

  • गृह विभाग के लिए रु. 8,325 करोड़ का प्रावधान
  • गृह विभाग में विविध संवर्ग की 1,094 पदों पर भर्ती की जाएगी
  • सूरत और गिफ्ट सिटी में नया पुलिस स्टेशन बनेगा
  • अन्न और नागरिक आपूर्ति विभाग के लिए रु. 1,526 करोड़
  • सामाजिक न्याय, अधिकारिता विभाग के लिए रु. 4,782 करोड़
  • कानून विभाग के लिए रु. 1,740 करोड़ का प्रावधान
  • आदिजाति विभाग के लिए रु. 2,909 करोड़ का प्रावधान
  • पंचायत और ग्राम विकास विभाग के लिए रु. 9,048
  • शहरी विभाग विकास के लिए रु. 14,297 करोड़
  • उद्योग विभाग के लिए रु.7,030 करोड़ का प्रावधान
  • पर्यटन विभाग के लिए रु. 465 करोड़ का प्रावधान
  • विज्ञान और प्रोद्योगिकी विभाग के लिए रु.670 करोड़
  • कृषि विभाग के लिए रु.7737 करोड़ का प्रावधान
  • राज्य में प्राकृतिक कृषि विकास बोर्ड की रचना की जाएगी
  • जल सम्पत्ति विभाग के लिए रु.5,339 करोड़ का प्रावधान
  • जलापूर्ति विभाग के लिए रु. 5,451 करोड़ का प्रावधान
  • स्वास्थ्य विभाग के लिए रु.12,240 करोड़ का प्रावधान
  • शिक्षा विभाग के लिए रु.34,884 करोड़ का प्रावधान
  • बजट से पहले कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन
vidhansabha floor

क्या आपने यह पढ़ा…….. RSS meeting: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की बैठक 11 से 13 मार्च तक गुजरात के कर्णावती में होगी

राज्य की राजधानी गांधीनगर विधानसभा बजट सत्र की शुरुआत भारी हंगामे-धमाल और नारेबाजी के बीच हुई हुई। विधानसभा के बाहर विपक्ष नेता सुखराम राठवा की अगुवाई में कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन किया। इसमें तापी, पार-नर्मदा लिंक प्रोजेक्ट रद्द करने की मांग की।

Hindi banner 02