sensex share market

सेंसेक्स (Sensex) 379 अंकों से बढ़कर 50,181 पर पहुँचा, 1,450 शेयरो में बढ़त जारी

(Sensex)

सेंसेक्स (Sensex) 379 अंकों से बढ़कर 50,181 पर पहुँचा, 1,450 शेयरो में बढ़त जारी

मुंबई, 18 मार्चः शेयर बाजार में लगातार चार दिनों से गिरावट के बाद आज गुरूवार को मजबूती आई है। बीएसई सेंसेक्स 379 अंकों की बढ़त के साथ 50,181.42 पर कारोबार कर रहा है। इंडेक्स में शामिल 30 में से 28 शेयरों में तेजी देखी गई है। बजाज फाइनेंस के शेयर में सबसे ज्यादा 2.62 प्रतिशत की बढ़त है।

ADVT Dental Titanium

निफ्टी भी 120 अंक ऊपर 14,841.40 पर कारोबार कर रहा है। निवेशक बाजार में मेटल, ऑटो और बैंकिंग सेक्टर के शेयरों में खरीदारी कर रहे हैँ। परिणामस्वरूप एक्सचेंज पर तीनों इंडेक्स में 2 प्रतिशत की बढ़त है। वहीं बीएसई पर 2,089 शेयरों में कारोबार हो रहा है। 1,450 शेयरों में बढ़त और 560 शेयरों में गिरावट है।

Whatsapp Join Banner Eng

कल बुधवार को शेयर बाजार में भारी बिकवाली दर्ज की गई थी। बीएसई सेंसेक्स 562 अंकों की गिरावट के साथ 49,801.62 पर और निफ्टी 189 अंक नीचे 14,721.30 पर बंद हुआ था। प्रोविजनल डेटा के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 2,625.82 करोड़ रूपए के शेयर खरीदे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 562.15 करोड़ रूपए के शेयर बेचे थे।

यह भी पढ़े.. मंत्री अनिल राजभर (Anil Rajbhar) ने राज्य दिव्यांगजन पुरस्कार का वितरण किया