Control room Varanasi

Technology: अब मास्क में भी पहचान लेगा कैमेरा अपराधी को

Technology: वाराणसी मे कमांड एंड कंट्रोल सेंटर के कैमरे मास्क में भी पहचान लेंगे अपराधी को

रिपोर्ट : डॉ.राम शंकर सिंह

वाराणसी, 5 जून : Technology: सेफ सिटी योजना को मूर्तरूप देने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नया निर्देश दिया है। इसके तहत वाराणसी स्मार्ट सिटी कंपनी के सिटी कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से नगर के पेट्रोल पंप, मॉल, दुकानें व सड़क किनारे के भवनों में लगे रोड साइड के सीसीटीवी कैमरे को जोड़ा जाएगा।

यह कार्य जिला व पुलिस प्रशासन के साथ ही नगर निगम प्रशासन को संयुक्त रूप से करना है। इसके अतिशीघ्र पूरा कर लेना है। मुख्यमंत्री के निर्देश के क्रम में नगर निगम प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है।

Whatsapp Join Banner Eng

Technology: ऐसे पेट्रोल पंपों, मॉल, दुकानें व सड़क किनारे सके भवनों की सूची बनाई जाएगी। इस कार्य के लिए जोनवार टीमें बनाई जाएंगी। सूची को जिला व पुलिस प्रशासन से साझा किया जाएगा। सूची के आधार पर संबंधित पेट्रोल पंप, मॉल व दुकान संचालक के साथ की सड़क किनारे के भवन मालिकों से संपर्क किया जाएगा। उन्हें भरोसे में लेकर कैमरों को सिटी कमांड एंड कंट्रोल रूम से जोड़ा जाएगा।

नगर आयुक्त व स्मार्ट सिटी कंपनी के सीईओ गौरांग राठी की निगरानी में पूरे नगर को (Technology) सीसीटीवी कैमरे से लैस करने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए आप्टिकल केबल बिछाने का कार्य किया जा रहा है। योजना के मुताबिक 720 प्रमुख स्थानों पर तीन हजार से अधिक आधुनिक कैमरे लगाए जाएंगे।

यह भी पढ़े…..Rs 5 lakh help money: ऑक्सीजन की कमी से जान गंवाने वालों के परिवार को दिल्ली सरकार देगी 5 लाख रुपये सहायता राशि के तौर पर

Technology: यदि अपराधी मास्क पहने है तो भी आधुनिक कैमरे पहचान लेंगे। इसके लिए अपराधियों का पूरा डेटा सिटी कमांड एंड कंट्रोल रूम में फीड किया जाएगा। इसे लेकर पुलिस-प्रशासन को डेटा उपलब्ध कराने के लिए पत्र लिखा गया है। डेटा के आधार पर कैमरे में आई अपराधी की तस्वीर स्कैन हाे जाएगी और वह पहचाना जाएगा।