पश्चिम रेलवे चलायेगी अहमदाबाद से सावंतवाडी व कुड़ाल के बीच गणपति स्पेशल ट्रेनें

आगामी गणपति महोत्सव को देखते हुए यात्रियों की अतिरिक्त संख्या व उनकी सुविधा को ध्यान में रखते हुए अहमदाबाद से सावंतवाडी रोड तथा कुडाल स्टेशनों के बीच दो साप्ताहिक स्पेशल ट्रेनों के कुल आठ ट्रिप गणपति स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही है। जिसका विवरण निम्नानुसार रहेगा।

ट्रेन संख्या 09416/09415 अहमदाबाद –कुडाल- अहमदाबाद( साप्ताहिक) गणपति स्पेशल विशेष किराए के साथ (कुल 4 ट्रिप)
ट्रेन संख्या 09416 अहमदाबाद- कुड़ाल स्पेशल दिनांक 18 व 25 अगस्त 2020 ( प्रति मंगलवार) को प्रातः 09:30 बजे अहमदाबाद से चलकर 16:25 बजे वसई रोड तथा प्रति बुधवार प्रात: 04:30 बजे कुडाल स्टेशन पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन संख्या 09415 कुडाल – अहमदाबाद स्पेशल 19 व 26 अगस्त 2020 (प्रति बुधवार) प्रातः 05:30 बजे कुडाल से चलकर 17:40 बजे वसई रोड तथा प्रति गुरुवार रात्रि 00:15 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी।
मार्ग में दोनों दिशाओं में यह स्पेशल ट्रेन वड़ोदरा, सूरत, वापी, वसई रोड, पनवेल, रोहा, मानगाँव, वीर, खेड़, चिपलुण, सावरदा, अरावली रोड, संगमेश्वर रोड, रत्नागिरी, राजापुर रोड, वैभववाडी रोड, कणकवली,व सिंधुदुर्ग स्टेशनों पर ठहरेगी। इस स्पेशल ट्रेन में स्लीपर, थर्ड एसी, सेकंड एसी तथा द्वितीय श्रेणी सिटिंग के रिजर्व कोच ही रहेंगे तथा इसका आरक्षण सभी पी.आर.एस. केंद्रों तथा आई.आर.सी.टी.सी. की वेबसाइट पर दिनांक 17 अगस्त 2020 से प्रारंभ होगा। यह ट्रेन विशेष किराए के साथ चलाई जाएगी।
2॰ 09418/09417 अहमदाबाद- सावंतवाड़ी रोड- अहमदाबाद (साप्ताहिक) गणपति स्पेशल विशेष किराए के साथ (कुल 4 ट्रिप)
ट्रेन संख्या 09418 अहमदाबाद – सावंतवाड़ी रोड गणपति स्पेशल दिनांक 21 व 28 अगस्त 2020 को (प्रति शुक्रवार) सांय 16:15 बजे अहमदाबाद से चलकर प्रति शनिवार दोपहर 12:40 बजे सावंतवाड़ी रोड स्टेशन पर पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन नंबर 09417, सावंतवाड़ी रोड –

अहमदाबाद स्पेशल दिनांक 22 व 29 अगस्त 2020 ( प्रति शनिवार) को दोपहर 13:40 बजे सावंतवाड़ी रोड से चलकर अगले दिन 01:15 बजे वसई रोड तथा प्रातः 07:55 बजे (प्रति रविवार) अहमदाबाद पहुंचेगी।


मार्ग में दोनों दिशाओं में यह ट्रेन वड़ोदरा, सूरत, वापी, वसई रोड, पनवेल, रोहा, मानगांव, खेड़, चिपलुण, संगमेश्वर रोड, रत्नागिरी अड़ावली, बिलावेड, राजापुर रोड, सिंधुदुर्ग व कुड़ाल स्टेशनों पर ठहरेगी। इस स्पेशल ट्रेन में स्लीपर, थर्ड एसी ,सेकंड एसी तथा सेकंड सीटिंग के आरक्षित कोच
ही रहेंगे तथा यह ट्रेन विशेष किराए के साथ चलाई जाएगी। इस विशेष ट्रेन का आरक्षण सभी कंप्यूटरीकृत आरक्षण केंद्रों (पी.आर.एस) तथाआई.आर.सी.टी.सी. की वेबसाइट से दिनांक 17 अगस्त 2020 से प्रारंभ होगा।


उल्लेखनीय है कि उपरोक्त दोनों स्पेशल ट्रेनें पूरी तरह से आरक्षित ट्रेनों के रूप में चलाई जाएगी तथा इन ट्रेनों में कोई भी अनारक्षित कोच नहीं होंगे। सेकंड क्लास के कोच भी सेकंड सीटिंग के रूप में आरक्षित रहेंगे।